अमिताभ मेरे लिए
रोमांटिक नहीं,
गर्लफ्रेंड होती तो...

Entertainment

एक फेमस टॉक शो में जया बच्चन ने बताया
कि अमिताभ बच्चन उनके लिए रोमांटिक
नहीं हैं. ये सुनकर शो में मौजूद बिग बी
और होस्ट दोनों की चौंक गए।

'Rendezvous with Simi Garewal'
में सिमी गरेवाल ने जया से पूछा था कि
क्या अमिताभ बच्चन रोमांटिक हैं?

बिग बी ने सिमी से पूछा कि 'रोमांटिक' से उनका
क्या मतलब है, तो होस्ट ने समझाया। जया ने उनकी
बात को और क्लियर करते हुए कहा कि रोमांटिक
मतलब 'वाइन लेकर आना, फूल लाना... ये सब'। 

जया बच्चन ने आगे कहा, ‘हो सकता है कि
अगर इनकी गर्लफ्रेंड होती, तो यह सब करते
(फूल और वाइन लाना, रोमांटिक होना),
पर ये मेरे साथ रोमांटिक नहीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here