काजोल ने
अजय के लिए कर
लिया था ब्रेकअप 

Entertainment

एक्ट्रेस काजोल ने अजय देवगन संग
अपने रोमांस की शुरुआत पर बताया कि
एक्टर से मिलने से पहले वह किसी और
के साथ रिलेशनशिप में थीं।

काजोल ने बताया कि जब वह
पहली बार अजय से फिल्म के सेट पर मिलीं,
तब वह किसी और को डेट कर रही थीं,
जो काफी हैंडसम भी था। 

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल
और अजय देवगन अच्छे दोस्त बन गए थे और
बात करना शुरू कर दिया था।

फिल्म में साथ काम करते हुए वो
और अजय पहले दोस्त बने। जब उन्हें अपने
प्यार का अहसास हुआ, तो दोनों ने अपने-अपने
पार्टनर्स से ब्रेकअप कर लिया।

शादी में 24 साल से ज्यादा का समय पूरा
करने पर एक्ट्रेस ने कहा- यह 'आसान नहीं' था।
रिश्ते और शादी को बनाए रखने के लिए 
हर दिन काम करना होता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here