काजोल-न्यासा का
ट्विन लुक हुआ वायरल 

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बेटी
न्यासा देवगन के साथ सोशल मीडिया पर
एक तस्वीर शेयर की, जो तेजी से
वायरल हो रही है।

काजोल ने बेटी न्यासा देवगन के
साथ एनएमएसीसी के गाला इवेंट में
हुए फैशन शूट के कुछ बीटीएस
मोमेंट्स शेयर किए हैं।

तस्वीरें साझा करते हुए काजोल ने
कैप्शन में लिखा, ‘मिनी मी और मी!’ 

काजोल और न्यासा इवेंट में सेम कलर के
ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए नजर आईं। 

काजोल ने आइवरी कलर का
डीप नेकलाइन वाला मरमेड गाउन पहना।
न्यासा ने भी आइवरी कलर की ड्रेस पहनी,
जिसमें स्टाइलिश केप जैकेट अटैच्ड था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here