काजोल बेटी न्यासा की
फैन फॉलोइंग से हैरान
Entertainment
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन
अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का
विषय बनी रहती हैं।
बॉलीवुड और सोशल मीडिया से दूर रहने के
बावजूद उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा,
'ये हैरान करने वाली बात है उसे पूरी दुनिया
जानती है, जबकि मैंने जब तक एक्टिंग शुरू
नहीं की थी तब तक लोगों को
मेरे बारे में पता नहीं था।'
काजोल ने न्यासा से जुड़ा एक किस्सा
शेयर किया और बताया कि सिंगापुर में पढ़ाई
करने के दौरान लोगों ने न्यासा को बस में
रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात की
बहुत खुशी है कि न्यासा दुनिया के सामने
खुद को अच्छी तरह प्रेजेंट कर रही है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here