शो में
काला जादू करेंगी
काम्या पंजाबी

Entertainment

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी टीवी शो
'राज महल' में एक नए अवतार में
नजर आने वाली हैं।

काम्या ने एक इंटरव्यू में इस किरदार के बारे
में बात करते हुए बताया कि शो के निर्माताओं से
उन्हें इस कैमियो रोल के लिए ऑफर आया तो
उन्होंने तुंरत फैसला लेने के बजाए समय लिया।

काम्या का कहना है कि उन्हें एक
ऐसा किरदार करना था जो नया और
दिलचस्प हो। भले ही शो फैंटेसी कैटेगरी का है,
लेकिन कुछ नया और अलग है।

एक्ट्रेस इस शो में नेगेटिव रोल में
काला जादू करते दिखेंगी। 

काम्या चाहती हैं कि उनका ये किरदार
लंबा चले और लोग उससे जुड़ें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here