कंगना फोटोशूट
के लिए बंक
करती थीं स्कूल
Entertainment
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने ट्विटर हैंडल
पर चाइल्डहुड कि क्यूट फोटोज शेयर कीं।
कंगना ने पोस्ट शेयर कर बताया कि
बचपन में वो स्कूल बंक करके फोटोशूट
करवाने स्टूडियो जाती थीं।
कंगना ने बताया कि स्टूडियो वाले
शर्मा अंकल उन्हें बचपन से ही फोटोशूट
के लिए मोटिवेट करते थे।
कंगना के बचपन कि सारी
फोटोज उनके शर्मा अंकल ने
ही क्लिक की हैं।
कंगना फैन पेज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-
'इस उम्र में नॉर्मल लोग बेहद शर्मीले होते हैं,
लेकिन कंगना जैसे लीजेंड्स डैशिंग पोज देते हैं।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here