कंगना इकलौती एक्ट्रेस
जिनके खिलाफ
700 केस
Entertainment
कंगना रनोट हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय
रखने से पीछे नहीं हटतीं। उनके खिलाफ 700 केस
दर्ज हैं। कंगना के 36वें जन्मदिन पर जानें
उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक पहलू।
कंगना मॉडल बनना चाहती थीं
जबकि पेरेंट्स उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे।
बचपन में इसके लिए कंगना को मार भी पड़ी।
लेकिन बड़ी होकर कंगना ने मॉडलिंग का सपना
पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया।
कंगना मॉडलिंग में अपना नाम
बनाने के लिए जद्दोजहद में लगी थीं
तब भी मां के ताने कम नहीं हुए।
मां ने कंगना से एक बार कहा था-
कोई चुपके तुम्हारी ब्लू फिल्म बना देगा,
तुम्हें पता भी नहीं चलेगा।
एलीट मॉडलिंग एजेंसी में कंगना ने
पहली बार काम किया, इसके बाद उन्होंने
थिएटर जॉइन किया। फिल्म गैंगस्टर से
कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
कंगना के नाम 4 नेशनल अवॉर्ड,
5 फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं। 2020 में कंगना
को पद्मश्री भी मिल चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here