जावेद ने
पाकिस्तान को
घर में घुस कर मारा 

Entertainment

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में
कवि सम्मलेन के दौरान मुंबई हमले के
लिए पाक को लताड़ लगाई।

कंगना को जावेद का यह
हमलावर तेवर बेहद पसंद आया। कंगना
ने ट्वीट कर जावेद की तारीफ की।

कंगना ने लिखा, 'जय हिंद जावेद अख्तर साहब।
घर में घुसकर मारा… हा हा हा।' 

कंगना रनोट ने लिखा, 'जब मैं
जावेद साहब की कविता सुनती थी तो
लगता था कि मां सरस्वतीजी की इन पर
कृपा है, तभी इनके साथ खुदाई है।'

जावेद अख्तर ने 2020 में कंगना रनोट
के खिलाफ मानहानि का केस किया था। 

जावेद का आरोप था कंगना ने सुशांत सिंह
राजपूत की मौत के बाद टीवी  इंटरव्यू में उनके
खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here