कंगना ने कहा- आप भी आंतकवादी हैं
Entertainment
फिल्म स्टार कंगना रनोट
अक्सर अपने बयानों को
लेकर चर्चा में रहती हैं।
कंगना ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर
कहा, 'फिल्म अगर आपको अटैक करती है
तो आप भी आंतकवादी हैं।'
हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने हार्ट हिटिंग
स्टेटमेंट दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि
ये फिल्म ISIS को छोड़कर किसी और चीज के
बारे में गलत नहीं कह रही।'
कंगना का मानना है कि देश की
सबसे बड़ी संस्था हाईकोर्ट कह रही है
तो वो बिल्कुल सही कह रही है। I
धर्मांतरण और आतंकवाद के मुद्दे पर
आधारित इस फिल्म को लेकर लोगों ने
काफी हंगामा किया।
फिल्म में आतंकवाद की कहानी को
दिखाया गया है जो केरल में हुई
सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here