कंगना ने दिया
यूजर को
करारा जवाब
Entertainment
कंगना रनोट अक्सर अपने ट्वीट को
लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार कंगना
ने एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है,
जो वायरल हो रहा है।
एक फैन ने कंगना की तस्वीर पर
कमेंट में लिखा, 'करोड़पति होने के बाद भी
कंगना की मां खेत में काम करती हैं।
इतनी सादगी कहां से पाते हो?'
कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर
हैंडल पर इसका जवाब देते हुए लिखा,
'प्लीज ध्यान दें, मेरी मां मेरी वजह
से अमीर नहीं हैं।'
अपने बारे में बताते हुए कंगना ने लिखा
कि वो एक पॉलिटिशियन, ब्यूरोक्रेट्स और
बिजनेसमैन की फैमिली से आती हैं।
एक्ट्रेस ने खासकर मां के बारे में बताया
कि वो 25 साल से ज्यादा समय से संस्कृत विषय
की टीचर रह चुकी हैं। वो कहीं बाहर नहीं जाना
चाहतीं और घर के काम करना पसंद करती हैं।
कंगना ने बॉलीवुड को लेकर कहा, ‘फिल्म
माफिया को समझना चाहिए कि मेरा रवैया कहां
से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में
घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकती।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here