मुझे पूरे मोहल्ले ने
पिटते देखा:
कपिल शर्मा
Entertainment
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि
बचपन में एक शरारत पर उनके पाप ने उन्हें
पूरे मोहल्ले के सामने खुलेआम पीटा।
कपिल ने बताया कि जब वे 15 साल के थे
तब पापा के दोस्त जोकि पुलिस थे, पुलिस जीप
से घर आए और चाबी टेबल पर रखी। कपिल ने
चुपके से चाबी उठाकर जीप स्टार्ट कर दी।
कपिल ने कहा, ‘मुझे गाड़ी चलाना बिल्कुल
भी नहीं आता था। जीप स्टार्ट होते ही
जाकर सब्जी वाले ठेले से टकरा गई।’
कपिल ने याद करते हुए कहा कि टक्कर
लगते ही ठेले पर रखी सारी सब्जियां हवा में उड़ीं
और गिर गईं। जब तक कपिल सब्जियां उठाते,
तब तक उनके पिता जी आ गए।
कपिल ने आगे कहा, ‘ये सब फिल्मों में होता है,
जब माता-पिता आकर बच्चे का हालचाल लेते हैं।
मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, पिता जी ने आकर
मुझे मुझे पीटना शुरू कर दिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here