कपिल शर्मा
एक शो का
लेते हैं 50 लाख
Entertainment
ओटीटी के दौर में आज भी
फैमिली टाइम में लोग 'द कपिल शर्मा शो'
देखना पसंद करते हैं।
कपिल कॉमेडी इंडस्ट्री का वो
नाम हैं जो स्टारडम के मामले में बड़े-बड़े
सुपरस्टार्स से भी आगे हैं।
इन दिनों कपिल अपनी नई फिल्म
'ज्विगाटो' की रिलीज के चलते चर्चा में हैं।
कपिल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा देने
के बाद वह टेलीफोन बूथ पर काम करते थे,
जहां उन्हें 70 से 80 रुपए रोज के मिलते थे।
कपिल शर्मा स्ट्रगल को अपनी लाइफ का
इन्वेस्टमेंट मानते हैं। उनका कहना है कि इसी
इन्वेस्टमेंट ने आज उन्हें इतना सफल बनाया है।
कपिल सलाना 15 करोड़ रुपए
इनकम टैक्स भरते हैं। उनके पास पंजाब
और मुंबई दोनों जगह आलीशान प्रॉपर्टीज हैं।
वे अपने शो के एक
एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं।
शूटिंग के लिए कपिल शर्मा ने 5.5 करोड़ की लग्जरी वैनिटी वैन खरीदी है।
कपिल शर्मा की नेट वर्थ 330 करोड़
है। उनके पास सवा करोड़ की वोल्वो
एक्स सी 90 और 1 करोड़ 20 लाख की मर्सेडीज
बेंज एस350 सीडीआई भी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here