फिल्म फ्लॉप हुई
तो सुसाइड करना
चाहते थे कपिल

Entertainment

अपने शो 'द कपिल शर्मा' से लोगों को
हंसाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 42वां
बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत ही नहीं विदेश में
भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।

अमृतसर में फिल्म 'गदर' की शूटिंग के दौरान
बंटवारे के सीन को फिल्माने के लिए कुछ लोकल्स
की जरूरत थी। इस सीन में काम करने के लिए
कपिल के पिता ने उनसे कहा।

अगले दिन कपिल शूटिंग के सेट पर पहुंचे।
उन्होंने उस सीन में काम किया, लेकिन एडिटिंग
में उस सीन को हटा दिया गया।

500 रुपए से करियर की शुरुआत
करने वाले कपिल की आज कुल नेटवर्थ
करीब 300 करोड़ रुपए है।

कपिल साल में 15 करोड़ रुपए इनकम
टैक्स भरते हैं। एक्टर के पास सवा करोड़ की
वॉल्वो एक्ससी90 और 1 करोड़ 20 लाख की
मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है। 

2017 में कपिल ने फिल्म ‘फिरंगी’ बनाई,
जिसके फ्लॉप होने के बाद वो डिप्रेशन में
चले गए थे। उस दौरान उन्हें सुसाइड के
ख्याल भी आने लगे थे। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here