अनुष्का शर्मा का करियर
बर्बाद करना चाहते थे
करण जौहर 

Entertainment

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर पर कई बार
ये आरोप लग चुका है कि उन्होंने कुछ एक्टर्स का
करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों करण जौहर
का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो
बताते नजर आ रहे हैं कि वो अनुष्का शर्मा को
लीड रोल से निकलवाना चाहते थे।

करण ने वीडियो में बताया कि जब
आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का को कास्ट करने
के बारे में बताया तो उन्होंने एक्ट्रेस को
लेने से साफ इनकार कर दिया।

करण ने जब फिल्म 'बैंड बाजा बारात'
में अनुष्का की एक्टिंग देखी तो हैरान रह गए
और उनकी जमकर तारीफ की।

एक इंटरव्यू में करण ने खुद इस
बात को स्वीकार किया और बताया कि वो
अनुष्का से माफी मांगना चाहते थे। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here