ट्विंकल से प्यार करते थे
करण जौहर

Entertainment

नेशनल टेलीविजन पर बॉलीवुड स्टार्स से
अजीबो-गरीब सवाल करने वाले करण जौहर
आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

लड़कियों की तरह हाव-भाव होने पर बचपन
में करण को ताने सुनने पड़ते थे। लोग उन्हें
चिढ़ाते, मजाक उड़ाते। ये ट्रोलिंग आज तक
जारी है, जब लोग उन्हें ‘गे’ कहकर बुलाते हैं। 

अब करण को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्योंकि अब उनका इकलौता प्यार हिंदी
सिनेमा और धर्मा प्रोडक्शन है।

करण की पढ़ाई मुंबई के
ग्रीन लॉन हाई स्कूल और एचआर कॉलेज
ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में हुई।

करण बचपन में काफी मोटे थे, लेकिन उनकी
आवाज पतली थी। करण का फेवरेट गाना डफली
वाले था और वो अक्सर इस पर डांस करते थे।
उनके कुछ हाव-भाव भी लड़कियों की तरह थे।

करण और ट्विंकल एक ही बोर्डिंग स्कूल
में पढ़ते थे। करण स्कूल के दिनों में ट्विंकल को
पसंद करते थे। जब ट्विंकल ने स्कूल बदला तो
करण ने भी उसी स्कूल में एडमिशन लिया। 

एक बार तो करण ने स्कूल से भागने की
भी कोशिश की, जिससे वो ट्विंकल से मिल सकें,
लेकिन वो पकड़े गए और उन्हें पूरी स्कूल
के सामने सजा मिली।

एक इवेंट में करण ने कबूला कि
ट्विंकल दुनिया की इकलौती लड़की हैं,
जिनसे वो प्यार करते थे। 

ट्विंकल भी अपनी ऑटोबायोग्राफी
‘मिसेज फनीबोन्स’ के लॉन्चिंग इवेंट में
बता चुकी हैं कि करण ने उन्हें स्कूल में
प्रपोज किया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here