ब्रेकअप की खबरों पर
करण कुंद्रा का जवाब
Entertainment
टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने हाल ही में
एक इंटरव्यू में अपने और तेजस्वी प्रकाश के
ब्रेकअप की खबरों को लेकर बात की।
करण ने बताया कि उन्होंने कुछ लाइनें
रेडियो पर सुनकर ट्वीट की थीं, जिनका
गलत मतलब निकाला गया।
एक्टर ने गर्लफ्रेंड के बारे में कहा, ‘तेजस्वी
मेरी गर्लफ्रेंड है। मैं तो अपनी एक्स के
बारे में भी नहीं लिखता।’
करण का मानना है कि जो लोग उनके और
तेजस्वी के रिश्ते के बारे में नेगेटिव बातें लिखते
हैं वो उनके दोस्त नहीं हैं, बल्कि वो लोग हैं, जो
उन्हें खुश नहीं देखना चाहते।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here