करीना कपूर के चैट शो में
रणबीर ने की शिरकत
Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को
लंबे समय बाद उनके कजिन
रणबीर कपूर के साथ देखा गया।
करीना के फेमस चैट शो 'व्हाट
विमेन वांट' के अगले मेहमान रणबीर
हैं और वह एपिसोड की शूटिंग के
लिए महबूब स्टूडियो में पहुंचे।
टॉक शो में जहां करीना रेड आउटफिट
में गॉर्जियस दिखीं, वहीं रणबीर ऑल
डेनिम लुक में हैंडसम लग रहे हैं।
भाई-बहन की जोड़ी ने पैपराजी
को ढेर सारे पोज दिए।
सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को
खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट
करते हुए लिखा, "दोनों बहुत पसंद हैं।”
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here