करीना ने बताया 23 साल
के बॉलीवुड सफर से
क्या सीखा
Entertainment
करीना कपूर खान के हाल ही में बॉलीवुड में
23 साल पूरे हुए। इस मौके पर एक इंटरव्यू में
उन्होंने कहा कि 'इस सफर से मैंने सीखा कि
कुछ भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता'।
एक्ट्रेस कहती हैं कि इस फील्ड में जो
हमेशा के लिए जिंदा रहता है, वह होती
है आपकी फिल्में और वह किरदार जो
आपने ईमानदारी और मेहनत से निभाए।
करीना चाहती हैं कि लोग उन्हें एक
अच्छे इंसान के तौर पर याद रखें। जैसे
उन्होंने 'जब वी मेट' की गीत और 'KG3'
की पू को पसंद किया।
वह खुद को बहुत लकी मानती हैं।
वह जैसा काम करना चाहती थीं,
वैसे ही कैरेक्टर उन्हें मिले।
करीना कपूर खान इन दिनों एक
चैट शो को होस्ट कर रही हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here