टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल
ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो
एक साल तक डिप्रेशन में थीं, क्योंकि
उन्हें काम नहीं मिल रहा था।
करिश्मा ने बताया कि साल 2018 में
आई ‘संजू’ फिल्म में उन्होंने छोटा लेकिन
दमदार रोल निभाया था।
फिल्म की सक्सेस के बाद करिश्मा को उम्मीद थी
कि उन्हें अब काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
‘संजू’ के बाद वह करियर के बुरे दौर से गुजरीं।
करिश्मा का कहा, "मुझे लगा कि छोटे
रोल के बावजूद ‘संजू’ फिल्म मुझे लाइफ और
करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी, लेकिन
असल में हुआ कुछ नहीं।"
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं डिप्रेशन वाले फेज में
चली गई थी। मुझे लगने लगा था कि मेरा जीवन
सिर्फ बेरंग है। मैं लोगों को मैसेज कर के पूछने
लगी थी कि क्या आपने ‘संजू’ देखी,
आपको मेरी एक्टिंग कैसी लगी।"
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here