कर्तिक ने लिखा
मां के लिए पोस्ट
Entertainment
कार्तिक आर्यन ने अपने लेटेस्ट
सोशल मीडिया पोस्ट में मां माला तिवारी
को हुए ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात की।
कार्तिक ने पोस्ट में बताया कि मां को
कैंसर होने पर किस तरह उनका परिवार
परेशान और असहाय महसूस कर रहा था।
मां की तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा,
'कुछ समय पहले इसी महीने बिग सी यानी
कैंसर चुपके से घुस आया और हमारे परिवार
को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश की।’
कार्तिक ने लिखा, ‘मेरी मां के कभी हार न
मानने वाले रवैये और इच्छाशक्ति को
धन्यवाद जिसके चलते हम बड़े साहस के
साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जीत लिया।'
एक्टर ने लिखा, ‘आखिरकार इसने हमें
सिखाया कि आपके परिवार के प्यार
और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here