'खतरों के खिलाड़ी'
में दिखेंगी 'कुंडली भाग्य'
की ये एक्ट्रेसेस
Entertainment
रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किए जाने
वाला शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' जल्द ही
टेलीकास्ट होगा। शो में 'कुंडली भाग्य' की
दो एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस सृष्टि और
शर्लिन उर्फ अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी
'खतरों के खिलाड़ी 13' की पार्टिसिपेंट हैं।
प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या ने उन्हें
शुभकामनाएं देते हुए इस न्यूज को कंफर्म किया।
श्रद्धा ने अंजुम की फोटो शेयर कर
सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैं जानती हूं कि
इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में मेरी फेवरेट
खिलाड़ी कौन होगी। मैदान में आओ बेब।'
श्रद्धा ने रूही के लिए लिखा-
‘अंजुम फकीह देखो, तुम्हारे नाक के नीचे वह
पूरा गेम चुरा लेगी। शर्लिन कुछ भी कर सकती है।
ऑल द बेस्ट मेरी लव रूही। साफ है, सबसे
ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here