कियारा के पेरेंट्स का
 मैचिंग वेडिंग लुक

Entertainment 

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और
कियारा अडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर
के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की।

शादी में कियारा की मां जेनेविव आडवाणी लाइमलाइट में रहीं। उन्होंने बेटी के लहंगे से
मैचिंग पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ
था जिसमें वह बहुत स्टाइलिश लग रही थीं।

कियारा आडवाणी के पापा इस मौके पर
व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए।

कियारा आडवाणी के पापा इस मौके पर
कियारा और उनके पेरेंट्स के आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए।

कियारा के पापा जगदीप आडवाणी बिजनेस
 हैं जबकि उनकी मां जेनेविव पेशे से टीचर हैं।
 वह स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here