3 फीट के एक्टर ने
कभी 3 दिन
पानी पीकर गुजारे

Entertainment

टीवी सीरियल 'शक्तिमान' के महज
3 फीट ऊंचे खली बली के किरदार को
आप जरूर जानते होंगे। 

असली नाम के के गोस्वामी जिन्होंने
हिंदी समेत कई भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में
काम किया। शक्तिमान के अलावा गुटर गूं,
शाका लाका बूम बूम, जूनियर जी में एक्टिंग की।

बिहार से ताल्लुक रखने वाले के के गोस्वामी
को हाइट की वजह से सर्कस वाले 50 हजार रुपए
में खरीदना चाहते थे, लेकिन परिवार ने
हर कदम पर उनका साथ दिया।

के के गोस्वामी को शुरुआत में
टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी सीरियल में
काम मिला तो मिलता ही गया, क्योंकि बच्चों
को उनका किरदार बेहद पसंद आता था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here