मां से लवमेकिंग सीन
छुपाया- कृति सेनन

Entertainment

कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में
बताया था कि मम्मी की वजह से उन्होंने
कई रोल ठुकराए, क्योंकि मम्मी ने उन
फिल्मों के लिए परमिशन नहीं दी।

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मां की
वजह से करण जौहर की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’
ठुकरा दी, क्योंकि इसमें ऐसे सीन थे
जिनसे मां को आपत्ति थी। 

फिल्म में कियारा आडवाणी को
साइन किया गया और वह चर्चा में आ गईं।
कृति ने बताया कि इस वजह से वह कुछ
चीजें मम्मी को नहीं बतातीं। 

फिल्म 'राब्ता' में कृति ने लवमेकिंग सीन
के बारे में मम्मी को नहीं बताया। जब उनकी
मां ने वह सीन देखा तो बहुत नाराज हुईं।

कृति सेनन की मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में
फिजिक्स की प्रोफेसर हैं। कृति और उनकी मां
काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here