सीता के अवतार में
नजर आईं कृति सेनन
Entertainment
प्रभास और कृति सेनन की
फिल्म 'आदिपुरुष' का फैन्स
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में कृति सेनन का 'आदिपुरुष' फिल्म
लुक का एक वीडियो रिलीज हुआ है, जो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कृति सेनन ने फिल्म का पोस्टर भी अपने
सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और
लिखा, "अमर है नाम, जय सिया राम।"
वहीं एक दूसरे पोस्टर में देवी सीता बनीं
कृति सेनन की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे
हैं। अपना लुक शेयर करते हुए कृति सेनन
ने लिखा, "जानकी, जय सिया राम।"
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here