प्रभास-कृति सिर्फ
अच्छे दोस्त,
नहीं हुई इंगेजमेंट

Entertainment 

सुपरस्टार प्रभास की टीम ने प्रभास और
कृति सेनन की इंगेजमेंट की अफवाहों
को खारिज किया।

टीम ने कहा- 'प्रभास और कृति सिर्फ अच्छे
दोस्त हैं। उनकी सगाई करने की खबर
सच नहीं है।'

अफवाहें थीं कि प्रभास और कृति एक दूसरे
को डेट कर रहे हैं और जल्द ही
इंगेजमेंट करेंगे। 

कृति सेनन ने पहले ही प्रभास से रिलेशनशिप
 की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि न
 तो ये प्यार है और न ही PR का तरीका।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here