पैसों पर अटकी
कपिल के शो में
सपना की वापसी

Entertainment

'द कपिल शर्मा शो' में काम कर
चुके कृष्णा एक बार फिर कॉमेडी शो में
'सपना' के कैरेक्‍टर में नजर आ सकते हैं।

कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया कि
पहले कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कुछ परेशानियों के चलते
उन्होंने शो छोड़ा था, लेकिन मेकर्स ने उनसे
दोबारा कांटेक्ट किया है।

कृष्णा अभिषेक ने खबर को कंफर्म
करते हुए कहा, 'हां, मुझे 'द कपिल शर्मा शो'
के मेकर्स का फोन आया था। वो चाहते हैं
कि मैं शो में वापसी करूं।'

कृष्णा ने कहा- ‘हम अभी पैसों
और कॉन्‍ट्रैक्‍ट को लेकर आखिरी बातचीत
तक नहीं पहुंचे हैं। बात पैसे पर ही
आकर अटकी है फिर से।’

कृष्णा ने ये भी क्लियर किया कि
इस सीजन में वो शो नहीं करेंगे। उम्मीद है
कि अगले सीजन में सपना के रूप में
उनकी घर वापसी हो। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here