डिप्रेशन में
कुमार सानू की बेटी ने
खुद को पहुंचाया नुकसान
Entertainment
सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के
ने हाल ही में अपनी लाइफ के मुश्किल
पलों के बारे में खुलासा किया।
शैनन ने बताया कि काफी यंग एज में
ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाता था,
इसका उनके मन पर गहरा असर पड़ा।
शैनन पर ट्रोलर्स की बातों का ऐसा
असर पड़ा कि वो खुद को नुकसान तक
पहुंचा लेती थीं। वो डिप्रेशन में चली गई थीं।
शैनन ने कहा- ‘मैं 14-15 साल की थी
और मैंने नया-नया अकाउंट बनाया था। मुझे
बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ट्रोल्स क्या होते हैं।
मैं इन बातों को काफी सीरियसली
लिया करती थी, जोकि गलत है।’
शैनन ने बताया- भगवान की दया से
मेरे पास फैमिली और दोस्त हैं, जिन्होंने मुझे
इस डार्क फेज से बाहर निकलने में मदद की।
वो मेरे लिए बड़ा सबक था। अब मैं इस दौर
में हूं कि दूसरों की मदद कर सकती हूं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here