जब बम धमाके में
जला कुणाल खेमू का घर

Entertainment

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट
कदम रखने वाले कुणाल खेमू आज अपना
40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 

कुणाल सैफ अली खान की बहन
सोहा अली के खान के पति हैं। सोहा और कुणाल
बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक हैं। 

25 मई 1983 में श्रीनगर में जन्मे
कुणाल खेमू जम्मू-कश्मीर के उन
कश्मीरी पंडितों में से हैं, जिन्होंने घाटी के
तनावपूर्ण माहौल का सामना किया।

जब कुणाल छोटे थे, उस वक्त आतंकियों ने
उनका घर बम धमाके से उड़ा दिया। उस वक्त
कुणाल बेहद खुश थे, उन्हें लग रहा था कि
उनका परिवार अब मशहूर हो गया है।

एक्टर ने दूरदर्शन के धारावाहिक
'गुल गुलशन गुलफाम' से बतौर
चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की।

फिल्म 'सर' से कुणाल का फिल्मी
करियर शुरू हुआ। उस वक्त उनकी उम्र
महज 10 साल थी। 

जब कुणाल खेमू ने अजय देवगन
स्टारर फिल्म 'जख्म' में अभिनय किया तो
उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

कुणाल ने सलमान खान और आमिर खान
जैसे स्टार्स के साथ 'हम हैं राही प्यार के',
'राजा हिंदुस्तानी', 'भाई', 'जुड़वां' और 'दुश्मन'
आदि हिट फिल्मों में काम किया। 

कुणाल ने बतौर हीरो ‘कलयुग’ फिल्म से
अपना सफर शुरू किया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here