तकलीफों से भरी थी
लता मंगेशकर की जिंदगी
Entertainment
instagram/@lata_mangeshkar
एक इंटरव्यू में लता जी से पूछा गया-
क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से
लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी?
लता जी ने जवाब दिया- अगर दोबारा
जन्म मिला तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं
बनना चाहूंगी, क्योंकि लता मंगेशकर की
जो तकलीफें हैं, वो मैं ही जानती हूं।
आज लता मंगेशकर की पहली
पुण्यतिथि है। अपने पूरे सिंगिंग करियर में
लता जी ने 50 हजार से ज्यादा गाने गाए।
5 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने म्यूजिक
सीखना शुरू किया। 9 साल की उम्र में लता ने
पहली बार पिता के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी।
13 साल की उम्र में लता का पहला गाना
रिकॉर्ड हुआ, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी
इसलिए यह गाना भी रिलीज नहीं हुआ।
बेहद कम उम्र में ही लता मंगेशकर के पिता
गुजर गए, इसके बाद घर के गुजारे के लिए
उन्होंने कम उम्र में ही सिंगिंग शुरू कर दी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here