ऑस्कर में होगा
'नाटू-नाटू' का
लाइव परफॉर्मेंस

Entertainment

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR'
गाने ‘नाटू-नाटू’ को यूट्यूब पर अबतक करीब
122 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने
के बाद अब सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और
काल भैरव इस गाने को ऑस्कर में लाइव
परफॉर्म करने की तैयारी में हैं।

हाल ही में ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ने
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल
सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।

शो के प्रोड्यूसर्स इस गाने को लॉस एंजेलिस
के डॉल्बी थिएटर में लाइव परफॉर्म करेंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here