निम्मी के लिए
दिलीप कुमार को
छोड़ना चाहती थीं मधुबाला
Entertainment
50 के दशक की सबसे खूबसूरत
एक्ट्रेसेस में से एक निम्मी की
आज तीसरी डेथ एनिवर्सरी है।
एक्ट्रेस को अनकिस्ड गर्ल भी कहा जाता था,
क्योंकि इन्होंने एक हॉलीवुड एक्टर को
अपना हाथ चूमने से रोक दिया था।
निम्मी की खूबसूरती से इम्प्रेस होकर
राज कपूर ने इन्हें अपनी फिल्म में ब्रेक
दिया था। निम्मी ने उस दौर के कई
बड़े कलाकारों के साथ काम किया।
जिस जमाने में दिलीप कुमार और मधुबाला
का प्यार परवान चढ़ रहा था, निम्मी
उन्हें पसंद करने लगी थीं।
मधुबाला ने इस अनकहे प्यार
को समझा और खुलकर निम्मी
से इस बारे में बात की।
निम्मी के लिए मधुबाला खुद पीछे हटने
को तैयार थीं, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना
कर दिया कि उन्हें खैरात में पति नहीं चाहिए।
निम्मी ने शादी करने के लिए फिल्में ठुकराईं।
उनकी फिल्में करके दूसरी एक्ट्रेसेस स्टार बन
गईं। 'मेरे महबूब' जैसी फिल्म में उन्हें लीड रोल
मिला, लेकिन उन्होंने हीरो की बहन का रोल चुना।
शादी के बाद भी निम्मी फिल्मों में
काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके
पति अली रजा इसके खिलाफ थे।
ऐसे कई फैसले गलत साबित होते गए।
पोटेंशियल होने के बाद भी एक
स्टार एक्ट्रेस धीरे-धीरे गुम हो गईं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here