महेश बाबू की बेटी
सितारा का
वीडियो वायरल
Entertainment
टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की
बेटी सितारा घट्टामनेनी सोशल मीडिया
पर बहुत फेमस हैं।
सितारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर
एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में अदाकारा सितारा घट्टामनेनी
अदाकारा दीपिका पादुकोण के सुपरहिट
गाने 'नगाड़े संग ढोल बाजे' पर जबरदस्त
डांस करती दिखी हैं।
वीडियो में बेबी सितारा ने अनारकली
सूट पहना है। वीडियो के शेयर होते ही ये
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कम वक्त में ही इस वीडियो को करीब
1 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।
बेबी सितारा इन दिनों क्लासिकल डांस में
ट्रेनिंग ले रही हैं। जिसकी झलक अक्सर वो
सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here