14 साल तक
मनोज बाजपेयी ने
नहीं किया डिनर
Entertainment
एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में
एक शो में खुलासा किया कि पिछले
एक दशक से उन्होंने डिनर नहीं किया है।
एक्टर ने बताया कि उनका ये एक
रूटीन बन चुका है, जिसकी प्रेरणा
उन्हें अपने दादाजी से मिली।
मनोज ने बताया कि उनके
किचन में लंच के बाद
कुछ बनता ही नहीं।
एक्टर के घर में इसे एक नियम की तरह
फॉलो किया जाता है, लेकिन जब उनकी
बेटी हॉस्टल से आती हैं, तब ये नियम टूटता है।
खाने की आदत को उन्होंने धीरे-धीरे
घटाना शुरू किया। धूप से बचने के लिए
मनोज काफी पानी पीते थे और हेल्दी
बिस्किट खाते थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here