हर पार्टी दे चुकी है
पॉलिटिक्स ज्वाइन करने
का ऑफर- मनोज
Entertainment
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन
कलाकारों में से एक हैं। एक्टर इन दिनों अपनी
वेब सीरीज 'गुलमोहर' को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज से
पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का प्लान पूछा गया
तो उन्होंने बताया कि पिछले 24 सालों से कई
पार्टियों ने उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन
करने के लिए ऑफर दिए हैं।
मनोज बाजपेयी ने बताया कि अगर
वह वेकेशन पर भी जाते हैं, तो उन्हें वापस
आने की जल्दबाजी रहती है, ताकि वह
अपने प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर सकें।
एक्टर का मानना है कि जिस दिन
एक्टिंग को लेकर एक्साइटमेंट खत्म हो
जाएगी, तो वह कहीं और शिफ्ट हो जाएंगे।
कहां शिफ्ट होंगे के सवाल पर
मनोज ने कहा, 'शायद गांव में या
फिर पहाड़ों में।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here