मनोज बाजपेयी भाइयों
संग खा गए थे 3KG मटन
Entertainment
मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म
'सिर्फ एक बंदा काफी है' से सुर्खियों में हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने
बचपन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाए।
मनोज ने बताया कि जब वह 8 साल के थे,
तब पिता के कहने पर उन्होंने भांग पी ली थी। भांग
पीने के बाद वह काफी ज्यादा नशे में आ गए थे।
मनोज ने कहा, 'एक बार होली के दिन
पिताजी ने मुझे आधा गिलास ठंडाई पिलाई।
उसमें भांग मिली हुई थी। मां मुझ पर बहुत
चिल्लाती थीं। पिताजी से कहतीं कि सारे
बच्चे टुन होकर पड़े हुए हैं।’
हम 6 भाई-बहन हैं। उस दिन घर में तीन
किलो मटन बना था। हम इतने नशे में थे कि
सबने मिलकर तीन किलो मटन खा लिया।
मां ने इस बार एक शब्द नहीं कहा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here