'मैं तुनिषा की जगह
कभी नहीं ले सकती'-
मनुल चुडासमा
Entertainment
तुनिषा शर्मा को गुजरे 2 महीने से
ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनकी
मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
करीब 2 महीने बाद शो
‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के
मेकर्स ने नई मरियम ढूंढ ली है।
शो में तुनिषा शर्मा के रिप्लेसमेंट
के तौर पर एक्ट्रेस मनुल चुडासमा
को कास्ट किया गया है।
मनुल ने इस बारे में बात करते हुए कहा
कि मरियम के किरदार को नए विजन के
साथ लेकर आने की कोशिश करेंगी।
मनुल का मानना है कि वो तुनिषा की
जगह कभी नहीं ले सकतीं। बस वो ऑडियंस
से इतना चाहती हैं कि जो प्यार तुनिषा
को मिला वही प्यार उन्हें भी मिले।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here