मसाबा ने की
अदिति राव के
Ex से शादी
नीना गुप्ता की बेटी फेमस
डिजाइनर मसाबा ने आज सुबह इंस्टाग्राम
पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं।
मसाबा ने कैप्शन लिखा- आज सुबह
मेरी शादी हो गई। कई जन्मों का प्यार, शांति,
स्थिरता और हंसी के लिए शुक्रिया।
पिंक और ग्रीन कलर के डिजाइनर लहंगे
में मसाबा दुल्हन बनीं। सत्यदीप मिश्रा ने
मैचिंग 3 पीस कुर्ता पायजामा पहना।
मसाबा ने फेमस एक्टर सत्यदीप मिश्रा
को लाइफ पार्टनर चुना। दोनों काफी
लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।
मसाबा से 18 साल बड़े सत्यदीप मिश्रा
OTT और टीवी का जाना पहचाना नाम हैं।
सत्यदीप एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के एक्स
हसबैंड हैं। मसाबा ने 2015 में मधु मंटेना से शादी
की थी जोकि ज्यादा दिन नहीं चली।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here