रैपर एमसी स्टैन
बिग बॉस 16 के विनर

Entertainment

रैपर एमसी स्टैन ने रविवार रात को
बिग बॉस 16 का खिताब जीत लिया।
शिव ठाकरे रनरअप रहे। यह सीजन 4 महीने चला।

इनाम में रैपर को 31 लाख रुपए और
एक लग्जरी गाड़ी मिली। इससे पहले स्टैन
एमटीवी के विनर रह चुके हैं।

टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चहर चौधरी,
शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पहुंचे थे।
प्रियंका आखिर में एलिमिनेट हो गईं।

एमसी स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले।
शो का फिनाले करीब 5 घंटे तक चला।

भले ही प्रियंका बिग बॉस 16 का खिताब
अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन सलमान ने
कहा कि उनके लिए वो सच्ची विनर हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here