‘देवों के देव महादेव’
के एक्टर
मोहित रैना बने पिता

Entertainment

टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’
के एक्टर मोहित रैना और उनकी वाइफ
अदिति शर्मा को बेटी हुई है।

मोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की
उंगलियों को पकड़े हुए फोटो पोस्ट की है।

हाल ही में मोहित रैना की शादी टूटने की
अफवाहें वायरल हो रही थीं। इस पर मोहित ने
कहा कि ये सब झूठ है। हमारे बीच कोई
प्रॉब्लम नहीं है। 

2021 में मोहित ने तेलुगु एक्ट्रेस
सारा शर्मा के खिलाफ पुलिस को गलत जानकारी
देने, क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी, धमकाने और फिरौती
की रकम मांगने की शिकायत की थी। 

एक्ट्रेस सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर
ये क्लेम किया था कि मोहित की जिंदगी
खतरे में है। एक्ट्रेस ने ‘मोहित बचाओ’
नाम से कैम्पेन भी चलाया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here