भोजपुरी फिल्मों में
अश्लीलता पर
बोलीं मोनालिसा
Entertainment
मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास ने एक इंटरव्यू
में कहा- ‘अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुआ है।
मैंने जब शुरुआत की थी तो फोटोज और
एल्बम लेकर ऑफिस जाना पड़ता था।’
मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर
अश्लीलता के आरोप पर कहा- ‘ये बहुत पहले
की बात है। मुझे लगता है कि हर इंडस्ट्री में
ए, बी और सी ग्रेड फिल्में हैं।’
एक्ट्रेस ने कहा- ‘ग्लैमर और आइटम सॉन्ग तो
हर इंडस्ट्री में होते हैं। मेरे पति भी भोजपुरी इंडस्ट्री
में लगातार काम कर रहे हैं। अब यहां भी
पारिवारिक फिल्में बन रही हैं, अच्छे गाने आ रहे हैं।’
एक्ट्रेस ने कहा- ‘16 साल की उम्र से मैं काम
कर रही हूं। कोई भी चीज आसान नहीं होती।
कोलकाता से मुंबई का सफर आसान नहीं था,
लेकिन आज भी मुझे अपनी जड़ें पता हैं।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here