नेशनल एक्टर
की पहचान
चाहती हैं मृणाल
Entertainment
ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सीता-रामम की
सफलता के बाद से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने
इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है।
मृणाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अब
ऐसी फिल्में ही करना चाहती हैं, जिसमें उनके
किरदार की खास पहचान हो।
एक्ट्रेस का मानना है कि वह बॉलीवुड या
रीजनल नहीं बल्कि नेशनल एक्टर के तौर
पर पहचान बनाना चाहती हैं।
फिल्म सीता-रामम की लीड एक्टर
नानी और मृणाल जल्द एक और तेलुगू
फिल्म में साथ दिखने वाली हैं।
बॉलीवुड की बात करें तो मृणाल
दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म
'पिप्पा' में दिखी थीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here