प्रेग्नेंट सना खान को
पार्टी से खींचते हुए
ले गए मुफ्ती अनस

Entertainment

बीती रात बाबा सिद्दीकी ने ग्रैंड
इफ्तार पार्टी दी, जिसमें सना खान पति
मुफ्ती अनस के साथ पहुंचीं।

प्रेग्नेंट सना ने मीडिया के सामने बेबी बंप
फ्लॉन्ट किया। लेकिन उनके पति मुफ्ती अनस
की हरकत पर लोग भड़क गए।

वायरल वीडियो में मुफ्ती अनस पत्नी सना का
हाथ पकड़कर खींच रहे हैं और सना बार-बार बोल
रही हैं कि मैं थक गई हूं और नहीं चल सकती।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘उसे सांस तो लेने दो।’
दूसरे ने लिखा, ‘ये लोग कभी नहीं सुधरेंगे।’ एक
और यूजर ने लिखा, ‘वो क्यों उसे खींच रहा है।
जब पता है कि वह प्रेग्नेंट है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘माई गॉड।
जब आप अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को ठीक से ट्रीट
नहीं कर सकते तो ऐसे रोजा का क्या फायदा?

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here