दिलीप जोशी को
घर को उड़ाने की
धमकी मिली 

Trending

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के
जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी को लेकर
चौंका देने वाली खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
दिलीप को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल
रूम को एक कॉल गई।

कॉल में कहा गया कि एक्टर के घर के
बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं।
कॉलर ने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और
धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ाने की बात कही।

जांच में पता चला कि नागपुर पुलिस
कंट्रोल रूम में जिस नंबर से कॉल आया था
वो दिल्ली की एक सिम कार्ड कंपनी में
काम करने वाले लड़के का था।

उस लड़के का नंबर बिना उसकी
जानकारी के स्पूफ करके एक ऐप के
जरिए इस्तेमाल किया गया था।

कॉल आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सभी सदस्यों
को भारत और विदेश में Z+ सिक्योरिटी दी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here