नवाजुद्दीन सिद्दीकी को
भाइयों ने बीमार मां
से मिलने नहीं दिया
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से
ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार
चर्चा में बने हुए हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भाइयों के साथ
मामला इतना गंभीर हो गया कि जब वो
अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पहुंचे तो
भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घर में जाने नहीं दिया।
वर्सोवा वाले बंगले पर जब नवाजुद्दीन पहुंचे
तो उनके भाई फैजुद्दीन और केयर टेकर ने
कहा कि वह अभी स्वस्थ नहीं और किसी
से मिलना नहीं चाहतीं।
नवाजुद्दीन के भाई नवाब का आरोप है कि
उन्होंने अपने भाइयों का करियर बनने नहीं
दिया। वह अपनों को कैसे छोड़ देते हैं इस
बात का उदाहरण वह और आलिया हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here