एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने
अपनी एक्स वाइफ आलिया के आरोपों
पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
नवाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,
'अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर जगह गलत साबित
हुआ। मैं इतने दिनों से इसलिए शांत था, क्योंकि
ये सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे बच्चे जरूर पढ़ते।
क्या किसी को पता है कि मेरे बच्चे बीते
45 दिनों से इंडिया में बंधक हैं और स्कूल नहीं जा
रहे हैं। स्कूल की तरफ से मुझे रोज लैटर आ रहा है
कि वो लोग लंबे समय से स्कूल में गैरहाजिर हैं।
नवाज के दोनों बच्चे ‘शोरा और यानी’
दुबई में पढ़ते हैं। नवाज ने बताया कि वो बच्चों
की अच्छी परवरिश के लिए पिछले 2 सालों से
हर महीने पत्नी को 10 लाख रुपए भेजते थे।
नवाज ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्स
वाइफ आलिया की 3 फिल्मों को फाइनेंस
किया था, जिनके लिए करोड़ों लगे थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here