लीड रोल के लिए
नयनतारा से
मांगा गया था फेवर

Entertainment

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने कास्टिंग
काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उनसे फिल्म
में लीड रोल देने के बदले फेवर मांगा गया था,
लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा
कि इससे अच्छा मैं एक्टिंग न करूं।

नयनतारा ने बताया कि वो अपने एक्टिंग
करियर में कई उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं और
इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

अपने फैंस के बारे में बात करते हुए नयनतारा ने
बताया कि अगर आप अपना काम ईमानदारी
से करें तो दर्शक भी आपसे जुड़ते हैं।

नयनतारा इस साल शाहरुख खान के
अपोजिट फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here