नीतू कपूर मे खरीदा
 17.4 करोड़ का फ्लैट

Entertainment

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर
 ने हाल ही में 17 करोड़ का 4 बीएचके
फ्लैट खरीदा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतू कपूर
ने ये 4 बीएचके प्रॉपर्टी बांद्रा कुर्ला
कॉम्पलेक्स में खरीदी है।

इस फ्लैट के लिए नीतू ने 1.04 करोड़ रुपए
 की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया, जिसका रजिस्ट्रेशन बीते 10 मई को किया गया। 

मार्च में नीतू कपूर ने
 'Mercedes Maybach GLS 600' को
 अपने कार कलेक्शन में शामिल किया। 

इससे पहले नीतू कपूर की बहू एक्ट्रेस
 आलिया भट्ट ने बांद्रा में 37 करोड़ रुपए
 का एक फ्लैट खरीदा है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here