रणबीर ने दीपिका को
नहीं दिया धोखा!
Entertainment
एक्ट्रेस नीतू कपूर का एक थ्रोबैक इंटरव्यू
वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे रणबीर कपूर
और दीपिका पादुकोण के रिश्ते और ब्रेकअप
पर बयान देती नजर आ रही हैं।
नीतू ने बताया कि रणबीर की ज्यादा
गर्लफ्रेंड नहीं थीं, उस समय उनकी सिर्फ एक
पार्टनर दीपिका पादुकोण थीं। मुझे लगता है
कि शायद उनके रिश्ते में कुछ कमी थी।
सबके रिश्ते होते हैं और वे आगे बढ़ते हैं।
अगर उनका रिश्ता परफेक्ट होता, तो उनका
ब्रेकअप नहीं होता। रणबीर शायद
खुद इस रिश्ते में नहीं थे।
नीतू ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी क्रिप्टिक
पोस्ट शेयर की, जिस पर लिखा था- सिर्फ इसलिए
कि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका
मतलब ये नहीं कि वह आपसे शादी करेगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here