ऋषि के अफेयर्स
के बारे मुझे पता था
-नीतू सिंह 

Entertainment

नीतू सिंह का एक पुराना इंटरव्यू वायरल
हो रहा है, जिसमें नीतू सिंह ने ऋषि कपूर के
अफेयर्स के बारे में खुल कर बात की थी। 

इंटरव्यू में नीतू ने कहा 'इस बात से
आपका क्या मतलब है कि क्या मुझे ऋषि के
अफेयर के बारे में पता है ? मैंने उन्हें कई बार
मेरे सामने फ्लर्ट करते हुए देखा है।'

नीतू ने इंटरव्यू में बताया 'जब भी कहीं
उनका अफेयर होता है, मुझे पता चल जाता है।
लेकिन, मुझे मालूम है कि उनके अफेयर महज
वन नाइट स्टैंड्स होते हैं।'

नीतू ने बताया था कि पहले वो ऋषि से
इस बात को लेकर लड़ा करती थी, लेकिन फिर
धीरे-धीरे फर्क पड़ना बंद हो गया।

नीतू ने बताया 'ऋषि इस बात को लेकर
परेशान रहते हैं कि मैं कभी उनसे लड़ती क्यों नहीं हूं।
लड़ने के बजाए मैं सिर्फ कुछ दिनों के लिए उन्हें
इग्नोर करती या उनसे दूर रहने लगती हूं।'

एक्ट्रेस का कहना था कि वो इसलिए टेंशन
नहीं लेती थी क्योंकि वो जानती थी कि ऋषि उनपर
इतने ज्यादा डिपेंडेंट हैं, वो उन्हें कभी नहीं छोड़
सकते। वो उनके बिना नहीं रह सकते।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here